हनुमानगढ़ी में 600 लीटर दूध की खीर का भंडारा
नैनीताल में हनुमानगढ़ी मंदिर में मंगलवार को खीर के भंडारे का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में 600 लीटर दूध की खीर का वितरण किया गया। हर ज्येष्ठ माह के मंगल को यह आयोजन किया...

नैनीताल, संवाददाता। सरोवरनगरी के समीप स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में मंगलवार को खीर के भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुबह सुंदरकांड पाठ के बाद आठ बजे से शाम तक 600 लीटर दूध की खीर का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर के प्रबंधक एमपी सिंह ने बताया कि ज्येष्ठ माह के हर मंगल को मंदिर में सुबह सुंदरकांड पाठ के बाद खीर का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति के शैलेंद्र साह, गुड्डन साह, भुवन बिष्ट, अखिल जोशी, महेश अरोड़ा, कंचन, दीपू, गौरव जोशी, उमेश साह, विनोद पंत, कार्तिक भट्ट, भूपेंद्र बिष्ट, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।