आरटीसी पब्लिक स्कूल के किशोर बने प्रखंड टॉपर
आरटीसी पब्लिक स्कूल सिंगपुर मुरी का मैट्रिक का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। किशोर कुमार महतो ने 96.80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय और प्रखंड टॉपर बने। 217 बच्चों में से 187 ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त...

सिल्ली, प्रतिनिधि। आरटीसी पब्लिक स्कूल सिंगपुर मुरी का मैट्रिक का परिणाम शत- प्रतिशत रहा। विद्यालय के किशोर कुमार महतो ने 96.80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय और प्रखंड टॉपर बने। विद्यालय के कुल 217 बच्चे 10वीं के मौट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 187 प्रथम और 30 द्वितीय श्रेणी में सफल हुए। किशोर के अलावा स्कूल में नौ छात्र विद्यालय टॉप-10 में उत्तीर्ण हुए। इनमें सूरज कुमार साहू 96 प्रतिशत,अंजलि कुमारी 96,पवन कुमार 95, राजीव कुमार 95, काजल महतो 94.40, रशमी कुमारी 94.40, सीमा कुमारी 94, प्रियंका कुमारी 93.60, पूजा कुमारी 93.40, प्रियंका कुमारी 93.20 और पूजा कुमारी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हैं।
बच्चों की सफलता पर विद्यालय के संचालक शोभाराम महतो, सचिव मोतीलाल महतो, प्राचार्य तुलसीदास महतो ने प्रसन्नता जाहिर की। सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि सफलता का श्रेय स्कूल के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत को जाता है। स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खुशी जाहिर कर बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इंजीनियर बनना चाहता है प्रखंड टॉपर किशोर: मैट्रिक की परीक्षा में आरटीसी पब्लिक स्कूल सिंगपुर मुरी का छात्र किशोर कुमार महतो 96.8 प्रतिशत कुल 484 अंक लाकर सिल्ली प्रखंड का टॉपर बना। उसने इसके इस सफलता से परिवार के साथ विद्यालय परिवार में भी खुशी की लहर है। किशोर ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता- पिता के साथ स्कूल के शिक्षकों और ट्यूशन शिक्षक गोपीनाथ गोस्वामी को दिया है। वह आगे की पढ़ाई कर इंजिनियरिंग के क्षेत्र में देश की सेवा करना चाहते है। उनसे पिता गंगाधर महतो रांची में ठेकेदार मजदूर है और मां शांति देवी गृहणी है। एक छोटी बहन उसी विद्यालय में नौवीं की छात्रा है। किशोर कुमार महतो ने बताया कि उसके माता और पिता ने हर मुश्किलों का सामना करते हुए उसे इस कामयाबी तक पहुंचाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।