कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे दिन भी हुआ पुलिस अभ्यार्थियों का मेडिकल परीक्षण
Hapur News - यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती 2024 के लिए मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन पुलिस लाइन में शुरू हो गया है। बुधवार को 60 महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कुछ अभ्यर्थी अनफिट पाए गए हैं और उन्हें पुनः परीक्षण के...

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती 2024 के लिए चयनित अभ्यर्थियों का पुलिस लाइन में बुधवार को दूसरे दिन भी सीसीटीवी की निगरानी के बीच कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन शुरू हुआ। पुलिस लाइन के बाहर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए । दूसरे दिन भी 60 महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस अभ्यर्थी भर्ती 2024 के लिए सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन पुलिस विभाग द्वारा मंगलवार से शुरू कराया गया था। जनपद की मेरठ रोड पर स्थित पुलिस लाइन में यह परीक्षण कराया जा रहा है। दूसरे दिन भी 60 महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया। शुक्रवार से पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षण होगा। यहां से सफल होने वाले अभ्यर्थी जून माह से शुरू हो रहे प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए चले जाएंगे।
नोडल अधिकारी सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि 60 महिला अभ्यार्थी परीक्षण में भाग लेने आई थी। कुछ अनफिट रही हैं। वह 25 अप्रैल को मंडल स्तर पर दोबारा परीक्षण कराने के लिए आवेदन कर सकती हैं। प्रशिक्षण स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।