प्लाट में नीं भरने का विरोध करने पर मारपीट
Hapur News - हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर में प्लॉट की नींव भरने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर में प्लॉट की नींव भरने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित व्यक्ति ने एसपी से मामले की शिकायत की है। गांव निवासी जयवीर सिंह ने बताया कि उनका गांव में एक प्लॉट है। 23 अगस्त 2023 से वह प्लॉट का मालिक व काबिज हैं। रविवार को एक व्यक्ति से उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग उनके प्लॉट में नींव भर रहे हैं। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो कुछ लोग उनके प्लॉट की नींव भर रहे थे। आरोप है कि आसपास के लोगों की मदद से उन्होंने आरोपियों को नींव भरने से रोका था।
इस दौरान गाली गलौज कर आरोपियों ने पीड़ित के साथ जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी थी। आरोपी उनके प्लॉट पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। आसपास के लोगों को देख आरोपी भविष्य में प्लॉट की नींव भरने की बात कहते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।