विवाहिता का उत्पीड़न कर बेरहमी से की मारपीट
Hapur News - कोतवाली हापुड़ नगर में एक विवाहिता ने पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पति पर यौन संबंध बनाने से मना करने पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप है। पीड़िता ने पिछले पांच वर्षों से अपने बच्चों के...

कोतवाली हापुड़ नगर में एक विवाहिता ने पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें पति पर यौन संबंध बनाने से इंकार करने पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। मारपीट में पीड़िता की आंख में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित महिला ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उसकी शादी कोतवाली क्षेत्र में फ्रीगंज रोड निवासी कमलजीत से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति ने बिना मर्जी के जबरन यौन संबंध बनाकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पति आए-दिन उसके साथ मारपीट करने लगा। शादी के बाद पीड़िता ने एक पुत्री व एक पुत्र को जन्म दिया। पुत्री 13 साल की है। जबकि, पुत्र आठ साल का है। पुत्र जन्म से बोलने व सुनने में असमर्थ है। पति व सास ऊषा देवी के उत्पीड़न से परेशान होकर पिछले पांच वर्षों से पीड़िता अपने बच्चों के साथ अलग किराए के मकान में रह रही है।
नौ अप्रैल को पीड़िता अपने पुत्र का दाखिला पंजाब के पटियाला स्थित मूक बधिर विद्यालय में कराने के लिए गई थी। दाखिले के दौरान माता-पिता का विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य था। जिसके चलते पति व सास भी विद्यालय पहुंच थे। पंजाब से वापस लौटने के बाद आरोपित पीड़िता को घर ले गया। रातभर आरोपी ने उसे शारीरिक रुप से प्रताड़ित किया। विरोध पर पति व सास ने पीड़िता को बेरहमी से पीटा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िती की तहरीर पर महिला के पति व सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।