Youth Stop Truck for Overloading Tax in Dramatic Style Flee When Confronted कार सवारों ने फिल्मी अंदाज में हाईवे पर रोक लिया ट्रक, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsYouth Stop Truck for Overloading Tax in Dramatic Style Flee When Confronted

कार सवारों ने फिल्मी अंदाज में हाईवे पर रोक लिया ट्रक

Hapur News - मुरादाबाद में कुछ युवकों ने फिल्मी अंदाज में एक ट्रक को रोककर ओवरलोडिंग टैक्स मांगा। चालक ने टोल प्लाजा की रसीद दिखाई तो युवकों ने भागने का फैसला किया। राहगीरों के रुकने पर कार सवार युवक भाग निकले।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 17 April 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
कार सवारों ने फिल्मी अंदाज में हाईवे पर रोक लिया ट्रक

कार सवार युवकों द्वारा दबंगता दिखाते हुए फिल्मी अंदाज में ट्रक को रोककर ओवर लोडिंग टैक्स मांग लिया गया, परंतु राहगीरों के रुकने पर कार सवार भाग निकले। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायल होने से पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मुरादाबाद की तरफ से कोई सरकारी सामान लादकर ला रहा एक ट्रक ब्रजघाट टोल प्लाजा पर टैक्स अदा करने के बाद गढ़ की तरफ बढ़ गया। परंतु इसी दौरान कार में सवार होकर आए युवकों ने दबंगत दिखाते हुए फिल्मी अंदाज में ओवरटेक कर उक्त ट्रक को बीच हाईवे पर रोक लिया। कार सवारों ने टोल टैक्स न देने की बात कहते हुए पैसे की मांग कर दी, परंतु चालक ने टोल प्लाजा की रसीद दिखाई तो कार सवार युवक ट्रक ओवरलोड होने की बात कहने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रहे कई वाहन रास्ता न मिलने पर रुक गए, जिनसे दर्जनों लोग नीचे उतर आए। जिन्हें देखते ही कार सवार युवकों के होश उड़ गए और वह आनन फानन में मौके से रफूचक्कर हो गए। टोल प्रबंधक दिनेश कुमार का कहना है कि कार सवार युवकों से टोल प्रबंधन का कोई भी लेना देना नहीं है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के आधार पर कार का नंबर ट्रैस कराते हुए आरोपियों की सुरागरसी कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।