नृत्य नाटिका एवं लघु नाटक के माध्यम से बाबा साहब को किया याद
Hardoi News - हरदोई में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर नृत्य नाटिका और वृत्तचित्र के माध्यम से उनके जीवन यात्रा को समझा गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को बाबा साहब के...
हरदोई। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर नृत्य नाटिका, वृत्तचित्र एवं लघु नाटक के माध्यम से उनके जीवन यात्रा को समझा एवं उनके विषय में जाना। विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संविधान के शिल्पी को पुष्पांजलि भी अर्पित की गई।उपायुक्त राज्य आजीविका मिशन रवि प्रकाश सिंह ने बताया महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को बाब साहब के जीवन पर आधारित कार्यक्रमों को दिखाया गया। वीडियो के माध्यम से बाबा साहब के देश हित में दिए गए उनके योगदान की जानकारी दी। महिलाओं ने बाबा साहब के जीवन एवं उनके विचारों को लेकर बनाए गए कई अन्य चलचित्रों को भी देखा। आजीविका मिशन के कपिल शर्मा, सुधीर सिंह, सरफराज अली, सुनीता, सावित्री, रेनू, आकांक्षा, गीता देवी रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।