छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
Hardoi News - पिहानी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बड़तला मजरा अब्दुल्लानगर निवासी सज्जाद ने बहन के ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।सज्जाद ने

पिहानी। थाना क्षेत्र के बड़तला मजरा अब्दुल्लानगर निवासी सज्जाद ने बहन के ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। सज्जाद ने कोतवाली देहात के बलोखरा गांव निवासी इशहाक, छोटे, मुश्ताक, सुफिया के अलावा इम्तियाजपुर मजरा अब्दुल्लानगर निवासी रज्जाक व अमरीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाते हुए बताया कि करीब चार साल पहले अपनी बहन रजिया की शादी इशहाक के साथ की थी। ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में सोने की चैन,मोटरसाइकिल और एक भैंस की मांग करते हुए बहन को प्रताड़ित करने लगे। काफी समझाने बुझाने पर भी नही माने। लगभग छह माह पूर्व मारपीट कर बहन को उसके यहां छोड़ गए थे। कई बार सुलह समझौता का प्रयास किया, लेकिन विपक्षीगण बहन को तलाक देने की धमकी देते है और अतिरिक्त दहेज की मांग पर अड़े है। फरवरी माह में स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। पुलिस ने एसपी के आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।