Fire Destroys Home and Belongings in Harpalpur Villagers Respond आग से गृहस्थी का सामान और नकदी जली, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFire Destroys Home and Belongings in Harpalpur Villagers Respond

आग से गृहस्थी का सामान और नकदी जली

Hardoi News - हरपालपुर के दक्षिणपुरवा गांव में अज्ञात कारणों से एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। आग लगने से घर में रखे आठ हजार रुपये, चार कुंतल गेहूं और अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 5 April 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
आग से गृहस्थी का सामान और नकदी जली

हरपालपुर। अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से गृहस्थी का सामान सहित नकदी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दी। अरवल थाना क्षेत्र के बानामऊ के मजरा दक्षिणपुरवा गांव निवासी रामवृक्ष के घर में शुक्रवार रात को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घर में रह रहे परिजन जब तक कुछ जान पाते तब तक आग की चपेट में आने से घर में रखे आठ हजार रुपये, चार कुंतल गेहूं, चारपाई सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटे की मेहनत से आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना की जानकारी अरवल थाना पुलिस व राजस्व विभाग को दी गई है। आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग प्रशासन से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।