Fraud in Union Bank ATM 45 Lakh Rupees Misappropriated by Contracted Company 45 लाख रुपये बैंक से निकाले पर एटीएम में जमा नहीं किए, चार पर केस, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFraud in Union Bank ATM 45 Lakh Rupees Misappropriated by Contracted Company

45 लाख रुपये बैंक से निकाले पर एटीएम में जमा नहीं किए, चार पर केस

Hardoi News - हरदोई में यूनियन बैंक के एटीएम में 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि सीएमएस इंफरमेशन सिस्टम लि. के कर्मचारियों ने 22 फरवरी 2023 को एटीएम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 25 April 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
45 लाख रुपये बैंक से निकाले पर एटीएम में जमा नहीं किए, चार पर केस

हरदोई। यूनियन बैंक के एटीएम में कैश जमा करने के लिए 45 लाख रुपये लेने के धोखाधड़ी कर ली गई। मामले में कैश जमा करने के लिए अनुबंधित कंपनी के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीजेएम के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। एमजी मार्ग स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सनविजय सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कोतवाली सिटी के गांव अटवा कटैया निवासी अनिकेत सिंह, खुटेहना निवासी संदीप सिंह यादव और सीबीडी बेलापुर नवी मुंबई महाराष्ट्र के रजिस्टर्ड आफिस टी-151 फिफ्थ फ्लोर टावर नंबर 10 रेलवेस्टेशन कांप्लेक्स सेक्टर 11 सीबीडी बेकापुर नवी मुंबई ठाणे महाराष्ट्र निवासी सीएमएस इन्फरमेशन सिस्टम लि. कंपनी के तत्कालीन निदेशक व तत्कालिक अधिकृत अधिकारी खाता कमेटी सीएमएस इन्फरेशन सिस्टम लि. कंपनी को आरोपी बनाया है। मुकदमे में लिखाया है कि बैंक की ओर से लखनऊ चुंगी व बिलग्राम चुंगी पर एटीएम संचालित है। बैंक से संविदा के तहत सीएमएस इनफरमेशन सिस्टम लि. कंपनी के कर्मचारियों वेंडर्स के द्वारा एटीएम मशीनों में कैश लोड किया जाता था। 22 फरवरी 2023 को एमजी मार्ग शाखा से उक्त कंपनी के कर्मचारी वेंडर्स अनिकेत सिंह व संदीप सिंह यादव ने एक एटीएम के लिए 25 लाख व दूसरे के लिए 20 लाख रुपये बैंक से लिए। लेकिन यह रुपया एटीएम में जमा नहीं किया। इसकी जानकारी होने पर शाखा व क्षेत्री कार्यालय बरेली व अन्य उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई। जांच करने पर पता चला कि उक्त लोगों ने साजिश के तहत धोखाधड़ी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।