बीमारी को दावत दे रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली गंदगी
Hardoi News - गोपामऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति खराब है। यहां गंदगी फैली हुई है और जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सिर्फ एक सफाई कर्मी होने के कारण पूरे परिसर की सफाई नहीं हो पा रही है। डॉक्टरों...

गोपामऊ, संवाददाता। नगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूड़ा घर बन कर रह गया । गेट से लेकर अंदर तक कूड़ा ही कूड़ा नजर आ रहा है। ओपीडी बिल्डिंग से लेकर स्टाफ क्वार्टर तक गंदगी पसरी है। जिम्मेदार इस ओर अनदेखी बरत रहे हैं। इससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है। यदि आप गोपामऊ में इलाज के लिए आ रहे हैं, तो जरा संभल कर आइएगा। क्योंकि यहां पर इलाज के साथ बीमारी भी मुफ्त मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टर नितिन ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर एक ही सफाई कर्मी है। जिसके चलते पूरे परिसर की सफाई संभव नहीं हो पाती है। सफाई के लिए नगर पंचायत कार्यालय को लिखित भेजा गया है लेकिन अभी तक सफाई कर्मी नहीं आए हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि उनकी फार्मेसिस्ट कासिम अब्बास से बात हुई है कि उन्होंने घास कटवाई है। इसके अलावा वो घास कटिंग के लिए मशीन भी भेजेंगे।
बिजली चले जाने पर हो जाता है अंधेरा
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेड़ों का कटान हुआ है। जिसमे मुख्य रूप से चांदी व अन्य पेड़ थे। जहां डॉक्टर नितिन सिंह बैठते हैं, इस चैंबर में लाइट जाने पर अंधेरा हो जाता है। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसमें इनवर्टर कनेक्शन नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।