New 50-Bed Hospital with Modern Facilities Approved in Mallawan 50 बेड अस्पताल निर्माण की लखनऊ से होगी देखरेख, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsNew 50-Bed Hospital with Modern Facilities Approved in Mallawan

50 बेड अस्पताल निर्माण की लखनऊ से होगी देखरेख

Hardoi News - मल्लावां में मोहल्ला भगवन्त नगर में 50 बेड का नया अस्पताल बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। यह अस्पताल सीजर ऑपरेशन, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन और आईसीयू जैसी सुविधाओं से लैस होगा। मौजूदा महिला अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 10 April 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
50 बेड अस्पताल निर्माण की लखनऊ से होगी देखरेख

मल्लावां। मोहल्ला भगवन्त नगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नया 50 बेड का अस्पताल बनाने की कवायद जल्द शुरू होगी। इसमें सीजर ऑपरेशन से लेकर अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन व आईसीयू भी होगा। मोहल्ला भगवन्तनगर में अभी महिला अस्पताल जर्जर हालत में इमारत है। अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी भी डरते हैं। अस्पताल की बिल्डिंग पर भूमाफिया की भी नजर गड़ी हुई थी। उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक की पैरवी से सरकार ने मातृ एवं स्वास्थ्य विंग (मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ) के तहत 50 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से साकार अस्पताल की मंजूरी दे दी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रोहताश कुमार ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस अस्पताल में ऑपरेशन होंगे। आईसीयू होगा। एक्स रे, अल्ट्रासाउंड मशीन भी होगी। यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ ही रेडियोलॉजिस्ट, सर्जन, सहित सभी जरूरी डॉक्टर रहेंगे। अस्पताल की मॉनिटरिंग लखनऊ से की जाएगी। क्षेत्र का इकलौता महिला अस्पताल है। यहां पर फिलहाल चिकित्सक डॉ.कल्पना यादव, फार्मासिस्ट अजय कुमार मरीजों को देखते है। पहले यहां पर प्रसव भी होते थे, लेकिन जर्जर भवन होने के चलते प्रसव भी बंद हो गए थे। सीएचसी प्रभारी डॉ.संजय सिंह ने बताया अस्पताल बनने के बाद लोगों को बाहर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द धरातल पर भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।