सदर बाजार के व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जताया विरोध
Hardoi News - सांडी में सदर बाजार के व्यापारियों ने दुकानें बंद कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। वे नगर पालिका की नई दुकान आवंटन नीति का विरोध कर रहे थे और पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की मांग कर रहे थे।...

सांडी। सदर बाजार के आधा सैकड़ा व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर नगर पालिका की कवायद को निरस्त करने और पुरानी व्यवस्था बहाल रखने की मांग की। बीते दिनों नगर पालिका परिषद की ओर से शासन के आदेश पर आय बढ़ाने के लिए नगर पालिका जमीन पर दुकानें बनाने और पुरानी दुकानों को आवंटियों को प्राथमिकता के आधार पर नियम एवं शर्तों के आधार पर दिए जाने की विज्ञप्ति प्रकाशित कराई थी। सोमवार को पूर्व चेयरमैन के भाई अनिल गुप्त के नेतृत्व में सदर बाजार के व्यापारियों ने दुकाने बंद कर विरोध जताते हुए पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। व्यापारियों अनिल पाठक, आरिफ खां, कालीचरण, अंसार हुसेन, हर्ष मिश्र, सतीश शुक्ल आदि ने मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार राकेश सिंह को ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका की दुकान प्रतिष्ठान आवंटन की संचालन उपविधि को निरस्त किए जाने और पुरानी व्यवस्था बहाल रखने की मांग की ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।