Suspicious Death Doctor s Wife Found Hanging in Pali पाली में डॉक्टर की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsSuspicious Death Doctor s Wife Found Hanging in Pali

पाली में डॉक्टर की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान

Hardoi News - पाली में एक डॉक्टर की पत्नी मृदुला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। परिवार ने आत्महत्या का आरोप लगाया है। डॉक्टर कवींद्र अपने क्लीनिक में व्यस्त थे, जबकि मृदुला ने बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 13 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
पाली में डॉक्टर की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान

पाली। संदिग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर की पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। ससुरालीजनों के अनुसार उसने आत्महत्या की है। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। तब परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। कस्बा के मोहल्ला सुलह सरांय निवासी पूर्व अध्यापक एवं व्यापारी अविनाश त्रिवेदी ने अपनी पुत्री मृदुला की शादी थाना क्षेत्र के गांव गुजिदेई निवासी कवींद्र बाजपेई उर्फ अंशू के साथ की थी। डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर कवींद्र गांव आ गया। यहां अपने पिता का परेली गांव स्थित क्लीनिक संभालने लगा। क्लीनिक के ऊपर बने मकान में कवींद्र अपनी पत्नी मृदुला व दो बेटों के रहते हैं। शनिवार सुबह सब कुछ ठीक ठाक था। मृदुला ने दोनों बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजा। कवींद्र क्लीनिक पर व्यस्त हो गए। दोपहर एक बजे के आसपास कवींद्र खाना खाने के लिए घर पर गए तो कमरा अंदर से बन्द मिला। काफी देर तक दरवाजे पर दस्तक दी। आवाज देने पर जब कोई प्रतिक्रिया नही हुई। तब आसपास के लोगों को बुलाया। दरवाजे की चटकनी तोड़ कर उसे खोला तब मृदुला छत के पंखे के कुंडे से साड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर झूलती मिली।

शव को नीचे उतारकर चेक किया गया तब तक उसकी मृत्यु हो गई। स्कूल से वापस आए दोनो बेटों को परिजन गांव गुजिदेई लेकर चले गए। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि दोनों पक्षों ने लिखकर दिया है कि वह शव का पोस्टमार्टम कराना नही चाहते हैं। फांसी लगाने के कारणों की जानकारी नही हुई है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।