धोंधी स्थित मुर्गा फार्म से बैटरी, इन्वर्टर चोरी
Hardoi News - सांडी में चोरों ने मुर्गा फार्म की जाली काटकर दो बड़ी बैटरी और एक इन्वर्टर चुरा लिया। फार्म मालिक पंकज सिंह ने बताया कि साफ-सफाई के बाद फार्म बंद कर दिया गया था। सुबह जब वह फार्म पहुंचे तो देखा कि...

सांडी। चोरों ने मुर्गाफार्म की जाली काटकर बैटरी और इन्वर्टर पार कर दिया। गांव धोंधी के नटपुरवा निवासी पंकज सिंह ने बताया कि गांव के मजरे चैनुपुरवा स्थित सम्पर्क मार्ग पर उसका मुर्गा फार्म स्थित है। इस समय नए सीजन के लिए मुर्गा फार्म में साफ सफाई कराई जा रही है। शनिवार को उनकी ओर से साफ-सफाई के बाद ताले डालकर मुर्गा फार्म बंद कर दिया गया। सुबह जानकारी पर पहुंचा तो फार्म के एक हिस्से में लोहे की जाली कटी मिली। चोर अंदर रखे दो बड़ी बैटरी और इनवर्टर लेकर चंपत हो गए। करीब 80 हजार के नुकसान का हवाला देते हुए थाने पर तहरीर दी गई। हल्का इंचार्ज सूर्यमणि यादव ने बताया कि जांच की जा रही है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।