आयोग ने जारी की चुनावी चिट्ठी, 30 अप्रैल को मिलेंगे पुनरीक्षण प्रपत्र
Hardoi News - राज्य निर्वाचन आयोग ने 2026 में होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उप निर्वाचन आयुक्त ने जिलाधिकारी को मतदाता पुनरीक्षण अभियान के लिए आवश्यक प्रपत्र भेजे हैं। मई के पहले सप्ताह से...

हरदोई। राज्य निर्वाचन आयोग ने 2026 में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उप निर्वाचन आयुक्त के जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी को मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू करने के लिए आवश्यक प्रपत्र संपूर्ति से संबंधित पत्र भेज कर चुनावी बिगुल बजा दिया है। आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मई माह के प्रथम सप्ताह से ही पंचायत चुनाव को लेकर वृहद मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत एवं नगरीय निकाय को 2026 में पंचायत चुनाव संपन्न करवाने हैं। पूर्व में हुए चुनावों के अनुसार अप्रैल माह में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षा, मई जून में गर्मी के बढ़ते प्रकोप एवं 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर राजनीतिक हलके में उम्मीद जताई जा रही है, शासन जनवरी एवं फरवरी माह में ही पंचायत चुनाव करवा सकता है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया जनपद में पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण 2025 अभियान में प्रयुक्त होने वाले निर्वाचक गणना प्रपत्र प्राप्त करने के लिए पत्र प्राप्त हुआ है। जनपद को 745 बंडलों में 18640 बुकलेट एवं 15 लूज बुकलेट प्राप्त करनी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।