GST Team Raids Metal Firm in Hathras Sparks Panic Among Traders मथुरा जीएसटी की टीम ने मारा मेटल की फर्म पर छापा, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsGST Team Raids Metal Firm in Hathras Sparks Panic Among Traders

मथुरा जीएसटी की टीम ने मारा मेटल की फर्म पर छापा

Hathras News - मथुरा जीएसटी की टीम ने मारा मेटल की फर्म पर छापामथुरा जीएसटी की टीम ने मेटल की फर्म परमथुरा जीएसटी की टीम ने मेटल की फर्म परमथुरा जीएसटी की टीम ने मेट

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 24 May 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
मथुरा जीएसटी की टीम ने मारा मेटल की फर्म पर छापा

-टीम के आने से कारोबारियों में मची खलबली हाथरस, संवाददाता। शहर के अलीगढ़ रोड स्थित एक मेटल फर्म पर शुक्रवार को मथुरा की विशेष अनुसंधान शाखा की टीमों ने छापा मारा। दोपहर को पहुंची टीमों ने सर्वे की कार्यवाही शुरू की, जो रात तक जारी रही। टीम के आने से कारोबारियों में खलबली मची रही। हाथरस शहर को औधागिक नगरी कहा जाता है। यहां हींग, रंग गुलाल, अचार मुरब्बा, बर्तन, रेडीमेड, हैंडीक्राफ्ट आदि का कारोबार होता है। यहां के कुछ कारोबारियों द्वारा बोगस फर्मों से माल का आवागमन करते हुए कर चेारी का खेल किया जाता है। इस कारण हाथरस के कारोबारी जीएसटी व सेंट्रल जीएसटी के रडार पर रहते हैं।

आए दिन टीमें यहां आकर सर्वे करती हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मथुरा जीएसटी के जेसी अनिल कनौजिया के नेतृत्व में शहर के अलीगढ़ रोड स्थित एसजेके मेटल की फर्म पर दो टीमें पहुंचीं। टीम ने पहुंचने के साथ आमजन की आवाजाही पर रोक लगाई। साथ ही सर्वे की कार्यवाही शुरू कर दी। इस दौरान टीम ने फर्म से संबधित दस्तावेज, लैपटॉप आदि खंगाले। टीम के सर्वे की कार्यवाही से शहर के अन्य कारोबारियों में खलबली मची रही। माना जा रहा है मेटल फर्म में कर चोरी की आंशका है। बताया गया है कि सर्वे की कार्यवाही पूरी होने के बाद जीएसटी विभाग द्वारा फर्म स्वामी को नोटिस जारी किया जाएगा। टीम के आने को लेकर कारोबारियों के फोन देर रात तक घनघनाते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।