Hathras Depot to Recruit Female Conductors Offline and Online Due to Staff Shortage अब महिला परिचालक 25 अप्रैल तक कर सकेंगी आवेदन, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsHathras Depot to Recruit Female Conductors Offline and Online Due to Staff Shortage

अब महिला परिचालक 25 अप्रैल तक कर सकेंगी आवेदन

Hathras News - अब महिला परिचालक 25 अप्रैल तक कर सकेंगी आवेदनअब महिला परिचालक 25 अप्रैल कर सकेंगी आवेदनअब महिला परिचालक 25 अप्रैल कर सकेंगी आवेदनअब महिला परिचालक 25 अ

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 19 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
अब महिला परिचालक 25 अप्रैल तक कर सकेंगी आवेदन

निगम स्तर से फीड बैक के बाद ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी लिए जाएंगे आवेदन हाथरस डिपो में तीस परिचालकों की चल रही कमी, संचालन हो रहा प्रभावित

हाथरस। अब हाथरस डिपो में संविदा पर महिला परिचालक की भर्ती के लिए 25 अप्रैल तक आवेदन लिए जांएगे। पहले रोजगार मेले के जरिए परिचालकों की अलीगढ में भर्ती की गई। अब निगम स्तर से सभी डिपो का फीड बैक लिया। यह निर्णय लिया है कि महिला परिचालक के लिए डिपो बार ऑनलाइन व ऑफ लाइन आवेदन लिए जाएंगे। उसके बाद महिला परिचालकों की निगम के निर्देशों पर भर्ती की जाएगी।

हाथरस डिपो में वर्तमान में 83 बसें हैं। बसों के हिसाब से डिपो में मात्र 19 नियमित परिचालकों के अलावा 116 संविदा परिचालक बसों का संचालन कर रहे हें। ये परिचालक बसों के हिसाब से कम हैं। इस कारण डिपो में बसों का संचालन आए दिन प्रभावित होता है। इसका खामियांजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है। अलीगढ रीजन में कुल चार सौ के करीब परिचालकों की कमी चल रही है। अब निगम स्तर से बीते दिनों अलीगढ में रोजगार मेले के जरिए महिला परिचालकों की भर्ती की गई।इस दौरान 168 महिला परिचालकों के आवेदन लिए गए। निगम स्तर से महिला परिचालक पर लिए गए फीड बैक पर यह निर्णय लिया गया कि अब डिपो बार महिला परिचालकों की भर्ती के लिए आवेदन लिए जांएगे। इस मामले में एआरएम इरफान अहमद का कहना है कि महिला परिचालक भर्ती के लिए स्काउट गाइड, स्वयं सहायता समूह आदि से जुडे होने चाहिए। वह 25 अप्रैल तक डिपो में आवेदन कर सकते हैं।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।