नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने से पहले दबोचा
Hathras News - नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने से पहले दबोचा नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने से पहले दबोचानाबालिग का धर्म परिवर्तन कराकर शादी करन

- आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग हाथरस, संवाददाता। हमीरपुर की एक नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराकर बुधवार को हसायन में निकाह की तैयारी चल रही थी, मगर हिन्दूवादी संगठनों के लोगों ने किशोरी व युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। लोगों ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। हमीरपुर का एक परिवार हसायन क्षेत्र के गांव बरसौली में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए आया था। उनके साथ उनकी नाबालिग बेटी भी आई थी। करीब छह महीने पहले पूरा परिवार अपने गांव वापस हमीरपुर चला गया।
लेकिन हसायन में रहते वक्त उनकी नाबालिग बेटी को दूसरे समुदाय के युवक ने बहला फुसलाकर अपनी बातों में फंसा लिया। उसे निकाह का झांसा देकर मंगलवार को गांव बरसौली में बुला लिया। इस बात की जानकारी होने पर किशोरी के परिजन हसायन पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक आरोपी सलीम पुत्र मोनी निवासी मुकंदखेड़ा सासनी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। हसायन क्षेत्र के गांव बरसौली में अपनी बुआ के यहां रहता है। लड़की के परिजन हमीरपुर से जब हाथरस पहुंचे तो यहां पर कुछ हिंदूवादी संगठन के लोग भी उनके साथ आ गए। आरोप है कि बुधवार को युवक के परिवार के लोग लड़की को बुरका आदि पहना कर निकाह कराने की तैयारी कर रहे थे। जबकि लड़की की आयु अभी 14 वर्ष ही बताई जा रही है। परिजनों के ऐतराज करने पर हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से लड़के और किशोरी को पकड़कर हसायन पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में किशोरी के पिता ने हसायन थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ------ वर्जन- इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई पीड़ित के बयानों के आधार की जाएगी। चिरंजीव नाथ सिंहा, एसपी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।