New Bus Stand Construction Halted Due to Land Scarcity on Bypass बाइपास पर मिले जगह तो बने नया बसस्टैंड, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsNew Bus Stand Construction Halted Due to Land Scarcity on Bypass

बाइपास पर मिले जगह तो बने नया बसस्टैंड

Hathras News - बाइपास पर मिले जगह तो बने नया बसस्टैंडबाइपास पर मिले जगह बने नया बसस्टैंडबाइपास पर मिले जगह बने नया बसस्टैंडबाइपास पर मिले जगह बने नया बसस्टैंडबाइ

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 25 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
बाइपास पर मिले जगह  तो बने नया बसस्टैंड

बाइपास पर मिले जगह तो बने नया बसस्टैंड भीड़ वाले इलाकों से बसस्टैंड को बाहर ले जाने की योजना पर लगा ब्रेक बाइपास से शहर की दूरी तय करने वाले यात्रियों को झेलनी पड़ती है दिक्कतें दस एकड़ भूमि की नए बसस्टैंड के लिए आवश्यकता हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शहर के बाइपास पर बसस्टैंड निर्माण के लिए भूमि नहीं मिल पा रही है। इस बारण शहर भीड़ भाड वाले इलाके से बसस्टैंड को बाहर ले जाने की योजना पर ब्रेक लग गया है। बाइपास पर बसों का ठहराव का स्थल न नहीं होने के कारण बसें मार्ग पर उतार देती है। इस कारण बाइपास से शहर की दूरी तय करने में यात्रियों को मुशिकलों का सामना करना पड़ता है।

जाम से निजात दिलाने के शहर के मध्य बाइपास बनाया गया। हाथरस व अलीगढ को छोड़कर अन्य डिपो की बसें बाइपास से सीधे दूरी तय करती है। इस कारण यात्रियों को गंतव्य की दूरी तय करने में मुशिकलों का सामना करना पड़ता है। निगम स्तर से भीड भाड वाले इलाकों से बस स्टैंड का निर्माण बाइपास पर करने की कार्य योजना तैयार की गई। बसस्टैंड की भूमि के लिए दस एकड भूमि की उपलब्धता होना आवश्यक है। रोडवेज के अधिकारियों के द्वारा बाइपास पर कई स्थानों पर जगह को देखा गया, लेकिन अभी तक नहीं मिल पाई है। इस कारण बाइपास पर बसस्टैंड बनाने की कार्य योजना अधर में लटक गई है। इसलिए यात्रियों को बाइपास से शहर आने के लिए अभी और मुशिकलों का सामना करना पड़ेगा। यदि बसस्टैंड का निर्माण हो जाए तो यात्रियों को शहर के अंदर आने में में आसानी हो जाएगी। इस मामले में आरएम सतेंद्र वर्मा का कहना है कि बाइपास पर बसस्टैंड के निर्माण के लिए अभी जगह नहीं मिल पाई है। जगह की तलाश की जा रही है। जगह मिलने के साथ बसस्टैंड का निर्माण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।