Police Action Against Youth Performing Dangerous Stunts in Moving Car in Hathras चलती कार में खतरनाक स्टंट दिखाने पर किया सात हजार रुपये का चालान, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsPolice Action Against Youth Performing Dangerous Stunts in Moving Car in Hathras

चलती कार में खतरनाक स्टंट दिखाने पर किया सात हजार रुपये का चालान

Hathras News - हाथरस में चलती कार में स्टंट दिखाते हुए तीन युवकों का वीडियो वायरल हुआ। युवकों ने कार की छत पर बैठकर और खिड़कियों से लटककर खतरनाक स्टंट किए, जिससे लोगों की जान को खतरा हुआ। पुलिस ने इस मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 22 April 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
चलती कार में खतरनाक स्टंट दिखाने पर किया सात हजार रुपये का चालान

- चलती कार में स्टंट दिखते हुए तीन युवकों का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने की कार्रवाई हाथरस, संवाददाता। शहर में कार सवार युवकों ने सड़कों पर खतरनाक स्टंटबाजी की। जिसने आम लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। बस स्टैंड से घास मंडी तक के रोड पर युवकों ने चलती कार की छत पर बैठकर और खिड़कियों से लटककर स्टंट किए। इस बात की जानकारी होने पर पुलिस ने कार का सात हजार रुपए का चालान किया।

कुछ युवकों का चलती कार में स्टंट दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक न केवल कार पर खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे हैं, बल्कि सिगरेट पीते हुए धुआं उड़ाते और शोर मचाते हुए पूरे इलाके में दहशत फैलाने का काम कर रहे थे। उनकी इस हरकत से वहां से गुजर रहे लोगों की जान खतरे में आ गई। इस स्टंटबाजी का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बिना किसी सुरक्षा के कार की छत और खिड़कियों पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं।

------

वर्जन-

कार सवारों द्वारा की गई स्ंटटबाजी से लोगों को खतरा था। इसका वीडियो सामने आने पर संबंधित कार का सात हजार रुपए का चालान किया गया है।

चिरंजीव नाथ सिंहा, एसपी

फोटो- 36- अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालकर चलती कार में स्टंट दिखाते युवक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।