पंजीकरण के नाम पर मजदूरों से हजारों की ठगी।
Hathras News - फोटो कैप्शन-ठे ठगी के शिकार पंजीकरण के नाम पर मजदूरों से हजारों की ठगी। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांवों में गिरोह कर रहा वसूली। चार सौ से पांच सौ रुपये की हो रही खुलेआम वसूली। हाथरस। श्रम विभाग...

श्रम विभाग में मजदूरों से पंजीकरण के नाम पर खुलेआम ठगी हो रही है। हाथरस जंक्शन का एक गिरोह आसपास के गांवों में जाकर मजदूरों के कार्ड बनाने के नाम पर उनसे चार सौ से पांच सौ रुपये वसूल रहा है।
सरकार ने मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजना चला रखी है। ताकि मजदूरों को उसका लाभ मिल सके। मगर कुछ लोग सरकार की इस योजना पर डाका डाल रहे है। जंक्शन क्षेत्र के एक युवक ने अपना गिरोह बना रखा है। जो सुबह ही आसपास के गांवों में जाकर मजदूरों को ठगने का काम शुरु कर देता है। महौ के रहने वाले विनोद कुमार की माने तो जंक्शन का एक युवक उनके गांव के 48 लोगों से चार सौ रुपये के हिसाब से पंजीकरण कराने के नाम पर पैसा ले गया है। युवक ने कहा कि सरकार से उन्हें काफी पैसा मिलेगा।
तमाम श्रमिक कार्यालय में आकर ऑन लाइन आवदेन करा रहे है। जनपद के लोकवाणी केन्द्र भी पंजीकरण के लिए आवेदन करने के लिए अधिकृत है। अवैध तरीके से वसूली किये जाने का कोई मामला मेरी संज्ञान में नहीं है। अगर कोई शिकायत करेगा तो कार्यवाही की जाएगी।
मोहम्मद आजम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।