फांसी के फंदे पर लटक कर युवक ने की आत्महत्या
Hathras News - सिकंदराराऊ के गांव नगला महारी में एक युवक ने घर के चौक में लगे जामुन के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए...

सिकंदराराऊ। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला महारी में एक युवक ने सोमवार को घर के चौक में लगे जामुन के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कचौरा चौकी में क्षेत्र के गांव नगला महारी निवासी रत्नेश पुत्र रनवीर सिंह ने सोमवार की दोपहर 12 बजे करीब घर के चौक में लगे जामुन के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली । परिजनो ने जब इस दृश्य को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई ।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । युवक की मौत से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।