hearing on extension of remand of muskan sahil today they will appear through video conferencing from jail itself मुस्कान-साहिल की रिमांड बढ़ाने पर सुनवाई आज, जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी पेशी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़hearing on extension of remand of muskan sahil today they will appear through video conferencing from jail itself

मुस्कान-साहिल की रिमांड बढ़ाने पर सुनवाई आज, जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी पेशी

  • 19 मार्च को पुलिस ने दोनों हत्यारोपी साहिल और मुस्कान को जेल भेजा था। साहिल और मुस्कान की रिमांड बढ़ाने के लिए बुधवार को मेरठ जिला जेल से कोर्ट में सुनवाई कराई जाएगी। दोनों, 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए थे।

Ajay Singh संवाददाता, मेरठWed, 2 April 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
मुस्कान-साहिल की रिमांड बढ़ाने पर सुनवाई आज, जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी पेशी

देश भर में लोगों को झकझोर कर रख देने वाले मेरठ के सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल का रिमांड बढ़ाने के लिए बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सुनवाई होगी। दोनों हत्यारोपी को 19 मार्च को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा था। अब उनकी रिमांड बढ़ाई जाएगी।

ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में 3 मार्च 2025 की रात सौरभ की घर के अंदर उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। कत्ल के बाद सौरभ का सिर धड़ से काटकर अलग कर दिया था और दोनों हाथ कलाई से काट लिए थे। शरीर को चार हिस्सों में काटकर अलग अलग फेंकने की तैयारी थी। बात नहीं बनी, जिसके बाद चार मार्च की दोपहर टुकड़े की लाश को नीले ड्रम में भरकर सीमेंट का घोल डालकर जमा दिया था। इसके बाद चार मार्च की शाम साहिल और मुस्कान हिमाचल चले गए।

ये भी पढ़ें:गार्ड के इंतजार में 6 घंटे खड़ी रही मालगाड़ी, कई मालगाड़ि‍यां फंसीं

17 मार्च की रात दोनों मेरठ आए और 18 मार्च को कत्ल का खुलासा हुआ। पुलिस ने इसी रोज लाश बरामद की और 19 मार्च को पुलिस ने दोनों हत्यारोपी साहिल और मुस्कान को जेल भेजा। साहिल और मुस्कान की रिमांड बढ़ाने के लिए बुधवार को मेरठ जिला कारागार से कोर्ट में सुनवाई कराई जाएगी। इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी ने बताया 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी जेल भेजे गए थे, रिमांड बढ़ाने पर सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बुधवार को होगी।

ये भी पढ़ें:हाथ टकराने पर बेकाबू गुस्‍सा, बीटेक छात्र पर जूनियरों ने चाकू से बोला हमला

जेल में रामायण पढ़ रही मुस्‍कान

जेल में आजकल मुस्‍कान रामायण पढ़ती है। बता दें कि पिछले रविवार को टीवी के राम और मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने जेल में बंदियों को रामायण का वितरण किया था। उन्होंने सौरभ के हत्यारोपी मुस्कान और साहिल समेत 1500 बंदियों को रामायण भेंट की। रामायण लेकर मुस्कान भावुक हो गई। उसने रामायण को माथे से लगाया और बिना कुछ बोले वापस बैरक की तरफ चली गई। साहिल भी रामायण लेकर अपनी बैरक में लौट गया। धर्मग्रंथ लेने वाले बंदियों में 150 मुस्लिम भी हैं। सांसद अरुण गोविल घर-घर रामायण अभियान चला रहे हैं। इसके तहत रविवार को वह चौधरी चरण सिंह जिला जेल पहुंचे। सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान सामने आई तो जेल अफसरों ने उसका परिचय दिया। सांसद ने सहज भाव से रामायण मुस्कान की तरफ बढ़ा दी। बंदियों के एक गुट में साहिल भी था। उसने भी रामायण ली और बैरक की तरफ बढ़ गया।