Honda City car and cash looted at gunpoint on Yamuna Expressway sensation created by incident in broad daylight यमुना एक्सप्रेसवे पर तमंचे से डराकर होंडा सिटी कार और नकदी लूटी, दिनदहाड़े वारदात से सनसनी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Honda City car and cash looted at gunpoint on Yamuna Expressway sensation created by incident in broad daylight

यमुना एक्सप्रेसवे पर तमंचे से डराकर होंडा सिटी कार और नकदी लूटी, दिनदहाड़े वारदात से सनसनी

यमुना एक्सप्रेसवे पर कुशीनगर से वैष्णो देवी जा रहे लोगों से होंडा सिटी कार और नगदी लूट ली गई। आगरा से नोएडा की ओर जाते समय मथुरा में वारदात हुई। दिनदहाड़े वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Yogesh Yadav बाजना (मथुरा)। हिन्दुस्तान संवादSat, 5 April 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
यमुना एक्सप्रेसवे पर तमंचे से डराकर होंडा सिटी कार और नकदी लूटी, दिनदहाड़े वारदात से सनसनी

मथुरा में थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह कार सवार दो बदमाशों ने लघुशंका को बाजना कट के समीप रुके कुशीनगर के लोगों पर असलहा तान कर होंडा सिटी कार, दो मोबाइल और 70 हजार रुपये लूट लिए। दिनदहाड़े एक्सप्रेसवे पर लूट की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इलाका पुलिस के साथ ही एसपी देहात ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। एसएसपी ने घटना के खुलासे में चार टीमें लगाई है। पुलिस टीमें सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से शातिरों की तलाश कर रही हैं।

शनिवार को श्री राम जानकी नगर, कासिया, कुशीनगर निवासी आदित्य कुमार सोनी अपने दोस्त मनोज कुमार, सनी जायसवाल और बबलू वर्मा के साथ होंडा सिटी कार में सवार हो यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा की ओर जा रहे थे। एक्सप्रेस वे पर नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन-63 के समीप सुबह करीब साढ़े छह बजे कार रोक कर वे लघुशंका को उतरे थे। तभी पीछे से वैन्यू कार सवार दो बदमाशों ने उनकी कार के आगे गाड़ी रोक कर पानी मांगा। इसी दौरान उन्होंने तमंचे से डरा धमका कर कार के अलावा दो मोबाइल व 70 हजार रुपये लूट कर नोएडा की ओर भाग गये।

ये भी पढ़ें:त्रिनेत्र का कमाल, 450 कैमरों से फिरोजी पर्स खोजती पुलिस ने बरामद की अगवा बच्ची

इसकी जानकारी पीड़ितों ने जैसे तैसे इलाका पुलिस को दी। एक्सप्रेस वे पर कार लूट की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी देहात त्रिगुण बिसेन, सीओ मांट गुंजन सिंह के अलावा स्वाट, सर्विलांस, एसओजी टीमें भी पहुंच गयीं। पीड़ितों से पूछताछ कर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। डीआईजी/एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने एक्सप्रेस वे पर कार, नकदी लूट की घटना के खुलासे को चार टीमें लगाई हैं। पुलिस टीमें सीसीटीवी, सर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही हैं।

पहले मांग कर पानी पिया, फिर लूटा

पीड़ितों के अनुसार वे होंडा सिटी कार रोककर लघुशंका को उतरे थे। तभी उनके पास आकर वैन्यू कार सवार युवक रुके। उन्होंने होंडा सिटी कार सवारों से पीने को पानी मांगा। इस पर कार सवारों ने उन्हें पानी की बोतल दे दी। शातिरों ने उनसे ली बोतल से पहले पानी पिया। इसके बाद वे कनपटी पर तमंचा तान, गन प्वाइंट पर कार, नकदी लूट ले गये।

वैष्णो देवी जा रहे थे कार सवार

प्रभारी निरीक्षक नौहझील रवि त्यागी ने बताया होंडा सिटी कार सवार चार लोग नोएडा होकर वैष्णो देवी मां के दर्शन के लिये जा रहे थे। शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे यह हादसा हो गया। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।