दरोगा के बेटे को बीए पास कराने के चक्कर में साथी गया जेल, पुलिस अब उसके पीछे पड़ी
डीडीयू में चल रही सम सेमेस्टर परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक की सतर्कता से दरोगा के बेटे की जगह परीक्षा दे रहे अमरपाल नामक युवक को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ा था। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद डीडीयू प्रशासन की तरफ से कैंट थाने में मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद ने कैंट थाने में तहरीर दी।
गोरखपुर में एक दरोगा के बेटे गौतम को बीए पास कराने के चक्कर में उसका साथी अमरपाल रविवार को जेल पहुंच गया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं दरोगा के बेटे की तलाश में पुलिस जुट गई है।
डीडीयू में चल रही सम सेमेस्टर परीक्षाओं में शनिवार को कक्ष निरीक्षक की सतर्कता से दरोगा के बेटे की जगह परीक्षा दे रहे अमरपाल नामक युवक को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ा था। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। डीडीयू प्रशासन की तरफ से कैंट थाने में मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद ने कैंट थाने में तहरीर दी।
इसके आधार पर पंजीकृत छात्र गौतम यादव और पकड़े गए छात्र अमरपाल के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने अमरपाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। अमरपाल खजनी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं गौतम यादव बिछिया कॉलोनी, पीएसी कैंप में रहता है। वह मूल रूप से संतकबीरनगर जिले का निवासी है। गौतम यादव के पिता यूपी पुलिस में दरोगा हैं।
चेहरे और फोटो के फर्क ने पकड़वाया
दरोगा के बेटे की जगह परीक्षा दे रहे उसके साथी अमरपाल को उसके चेहरे और प्रवेश पत्र पर लगे फोटो के फर्क ने पकड़वा दिया। अमरपाल शनिवार को दोपहर 2:30 से 4 बजे तक बीए छठवें सेमेस्टर के राजनीतिशास्त्र (पेपर कोड- पीओएल 307) की परीक्षा में बैठा था। गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय भवन (महाराणा प्रताप परिसर) में राजनीति शास्त्र की परीक्षा के दौरान कक्ष संख्या एलएच-1 में तैनात कक्ष निरीक्षक ने देखा कि एक परीक्षार्थी का चेहरा और प्रवेश पत्र पर लगी फोटो से मेल नहीं खा रहा।
पकड़े जाने पर कक्ष निरीक्षक से ही उलझ गया था अमरपाल
कक्ष निरीक्षक ने युवक से कहा कि तुम्हारा फोटो मैच नहीं कर रहा है। युवक की जन्मतिथि पूछने पर वह कक्ष निरीक्षक से ही उलझ गया। संदेह गहराने पर कक्ष निरीक्षक ने वहां मौजूद नियंता मंडल के सदस्यों से इसकी शिकायत की। इसके बाद उसे परीक्षा हॉल से बाहर निकाला गया। पूछताछ करने पर युवक ने असलियत बता दी।