19 दिसम्बर को होगा कम्बल वितरण
Jaunpur News - 19 दिसम्बर को होगा कम्बल वितरण एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा, एसडीएम मड़ियाहूं कुणाल गौरव, बीडीओ वर्षा बंग समेत जिले व तहसील के अधिकारी शामिल रहेंगे। यह जानका

बरसठी। ब्लाक परिसर में 19 दिसंबर को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें ब्लॉक प्रमुख अनीता सुरेंद्र शुक्ला की ओर से जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा, एसडीएम मड़ियाहूं कुणाल गौरव, बीडीओ वर्षा बंग समेत जिले व तहसील के अधिकारी शामिल रहेंगे। यह जानकारी प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने दी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के करीब पांच हजार जरूरतमंदों को कम्बल देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। जरूरतमंदों की सूची बनाकर उन्हें टोकन देने का कार्य किया जा रहा है। पत्रकार को मातृशोक
मछलीशहर। तहसील क्षेत्र के कुरनी गांव निवासी पत्रकार मनोज तिवारी की माता 75 वर्षीय इसरावती देवी का सोमवार की सुबह तीन बजे भोर में उनके आवास पर निधन हो गया। वह पिछले चार दिन से बीमार चल रही थीं। निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों, परिचितों, मित्रों और रिश्तेदारों में शोक की लहर फैल गई। तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।