35 ई-रिक्शा पर कार्रवाई
Jaunpur News - जौनपुर में बिना लाइसेंस और परमिट के चल रहे अवैध ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। शनिवार को 75 ई-रिक्शा का चालान किया गया और 35 ई-रिक्शा को सीज किया गया। इस कार्रवाई में चार लाख, 39 हजार...

जौनपुर। बिना लाइसेंस, परमिट, बिना कागज के अवैध रूप से शहर में चल रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। शनिवार को 75 ई-रिक्शा का चालान किया गया और 35 ई-रिक्शा सीज किए गए। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र, टीएसआई प्रेमशंकर सिंह, धीरेंद्रनाथ सिंह, दिलीप ठाकुर, ज्ञानेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, सत्यानंद तिवारी ने जेसीज चौराहा, ओलन्दगंज, कोतवाली चौराहा, सिपाह बस स्टैंड और रोडवेज डिपो परिसर के पास जांच की। जांच में 75 ई रिक्शा चालकों का चालान किया गया। बिना लाइसेंस, कागज और संदिग्ध हालत में नौ सिखियों के हाथों पाए गए 35 ई-रिक्शा को सीज कर दिया गया है। पूरे अभियान में चार लाख, 39 हजार जुर्माना लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।