किसान शेड खाली कराने को भाकियू ने दिया धरना
Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर के नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति में भ्रष्टाचार और किसानों के लिए आरक्षित टिन शेड में अतिक्रमण के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने धरना दिया। किसानों ने उच्चाधिकारियों से केवल आश्वासन मिलने...

सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर के जंघई रोड पर स्थित नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार और किसानों के लिए आरक्षित टिन शेड में हुए अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को भारतीय किसान यूनियन ने धरना दिया। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव (युवा विंग) की अध्यक्षता में कई किसान मंडी समिति के गेट के पास बैठ गए। धरने पर बैठे किसान यूनियन के लोगों का कहना है कि किसानों की समस्याओं और परेशानियों को बार बार उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के बावजूद केवल आश्वासन दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष का आरोप है कि मंडी समिति में बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार और मनमानी अनियमितता का ही कारण है कि किसानों के लिए आरक्षित स्थान को जान बूझकर चंद पैसों के लालच में कब्ज़ा करवाया गया है। जिसका प्रमुख कारण लंबे समय से जमे हुए कर्मचारियों एवं अधिकारियों की तैनाती है। इन्हीं अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी की वजह से ही सुलभ शौचालय आजतक चालू नहीं हो पाया है। इनकी मनमर्जी की वजह से ही थोक व्यापारी ग्राहकों से खोंची/गुंडा टैक्स वसूलते चले आ रहे हैं। गर्मी में स्वच्छ पेयजल उपलध न होना भी किसानों, व्यापारियों और ग्राहकों की प्रमुख समस्या बनी हुई है। धरना प्रदर्शन में बैठे मुख्य लोगों में जिला प्रभारी राकेश चन्द्र मौर्य, महामंत्री धर्मराज पटेल, ब्लाक अध्यक्ष बाबूराम पटेल, कोषाध्यक्ष रामसूरत पटेल, तहसील उपाध्यक्ष चंद्रमणि तिवारी, राजकुमार पटेल, मदन मौर्य व अमित मौर्य आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।