भाकियू ने किसान शेड न खाली करायें जाने पर दी चेतावनी
Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर में कृषि उत्पादन मंडी समिति के किसान शेड का व्यापारी द्वारा गलत उपयोग हो रहा है। इससे किसानों को नुकसान हो रहा है और उन्हें आढ़तियों को कमीशन देना पड़ रहा है। भाकियू के युवा विंग ने...

सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर के जंघई रोड पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति स्थापित है। जिसके अंदर किसानों की सुविधाओं के लिए किसान शेड बनाया गया है। जिसका उपयोग किसान अपने उपज के लिए कर सकते है। लेकिन मौजूदा समय में किसानों के बजाय इसका उपयोग व्यापारी कर रहे है। किसानों को नुकसान हो रहा है। किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए पांच से तीस प्रतिशत कमीशन आढ़तियों को भी देना पड़ रहा है। भाकियू के युवा विंग के जिलाध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में यूनियन के लोगों के साथ इस समस्या से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र को अवगत कराया। साथ ही चेतावनी दिया है कि यदि शीघ्र किसान शेड पर हुए अतिक्रमण को हटवाया नहीं गया तो 24 मार्च से सुबह ग्यारह बजे से मंडी समिति के पश्चिमी गेट नंबर दो पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू होगा। जो किसान शेड को खाली करवाने तक जारी रहेगा। ज्ञापन भेजने वालों में जिलामंत्री डॉ. धर्मराज पटेल, ब्लाक अध्यक्ष बाबू राम पटेल,जिला प्रभारी राकेश चंद्र मौर्य,जिला कोषाध्यक्ष रामसूरत पटेल व राज कुमार पटेल शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।