चार गोल्ड और तीन सिल्वर जीतकर लौटे जौनपुर के खिलाड़ी
Jaunpur News - जौनपुर के 13 खिलाड़ियों ने वाराणसी के बीएचयू में आयोजित स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लिया। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते, चार खिलाड़ियों ने नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 के लिए चयनित किया गया।...

जौनपुर। वाराणसी के बीएचयू में स्थित विभूति नारायण इनडोर स्टेडियम में आयोजित स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जौनपुर के कुल 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जौनपुर के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर सूबे की राजधानी लखनऊ में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025के लिए अपना चयन पक्का कर लिया है। यह जानकारी एसोशिएशन के प्रशिक्षक व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी संजीव कुमार साहू ने बताया कि गोल्ड मेडल विजेता चार खिलाड़ियों का चयन श्रेयांश मौर्य, गणेश कन्नौजिया, अश्मिका सिंह शानवी राजपाल का चयन 16, व 17 को आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ है चयन होने पर खिलाड़ियों एवं परिजनों में खुशी की लहर है सभी ने एक दूसरे को मुंह मीठा कर कर बधाइयां दी। जनपद वापस पहुंचने पर लोगों ने माला फूल से स्वागत किया। मैनेजर शुभम गुप्ता, विशाल गुप्ता, यथार्थ अग्रहरि, विकास शर्मा, जसेंद्र गुप्ता, अमित निगम , अरविंद सि ंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।