Land Dispute Leads to Police Action 19 Charged with Disturbing Peace in Gaurabadshahpur 19 लोगों का शांतिभंग में चालान, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsLand Dispute Leads to Police Action 19 Charged with Disturbing Peace in Gaurabadshahpur

19 लोगों का शांतिभंग में चालान

Jaunpur News - गौराबादशाहपुर में जमीन के विवाद के चलते दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। पुलिस ने 19 लोगों का शांति भंग के आरोप में चालान किया। पहले मामले में पुश्तैनी जमीन में बेटियों को हिस्सा देने को लेकर विवाद था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 11 April 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
19 लोगों का शांतिभंग में चालान

गौराबादशाहपुर। जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच गुरुवार को विवाद हो गया। थाने में विवाद को देखते हुए पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर 19 लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया। एसओ फूलचंद पांडेय ने बताया कि पहला मामला कुकुहां गांव के दो पक्षों के मध्य पुश्तैनी जमीन में बेटियों को हिस्सा देने का विवाद चल रहा था। स्थलीय निरीक्षण के बाद दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया। पूछताछ के दौरान दोनों पक्ष आपस में तेज तेज कहासुनी करने लगे तथा मारपीट पर आमादा हो गए। पुलिस ने प्रथम पक्ष से अजीत राजभर, अनीता राजभर, सुमन राजभर, किरन राजभर, रेखा राजभर तथा दूसरे पक्ष से उर्मिला, आरती को हिरासत में लेकर शांति भंग की आशंका में चालान न्यायालय भेज दिया। एक अन्य मामले में प्रेमापुर गांव के दो पक्षों के मध्य रास्ता मांगने के विवाद में मारपीट पर आमादा शुकरुल्लाह, कलीमुद्दीन, नसीमुद्दीन, जुमराती, जलालुद्दीन रेहाना तथा दूसरे पक्ष से शमसुद्दीन, नसरुद्दीन, अकरम, फैयाज आसमा को हिरासत में लेकर सभी का चालान न्यायालय भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।