Local Outrage Over Gambling and Alcohol at Ancient Shiva Temple in Thana Gaddi मंदिर परिसर बना जुआ और शराब का अड्डा, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsLocal Outrage Over Gambling and Alcohol at Ancient Shiva Temple in Thana Gaddi

मंदिर परिसर बना जुआ और शराब का अड्डा

Jaunpur News - थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। में बाजारवासियों ने चौकी प्रभारी आशुतोष गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि मंद

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 9 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
मंदिर परिसर बना जुआ और शराब का अड्डा

थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर जुआ और शराबियों का अड्डा बन गया है। इससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मंगलवार को थानागद्दी व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरबल गुप्ता के नेतृत्व में बाजारवासियों ने चौकी प्रभारी आशुतोष गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि मंदिर प्रांगण में दिनभर जुआ खेला जाता है। शाम होते ही शराब पीकर हुड़दंग मचाया जाता है। कुछ लोग मंदिर परिसर में मांस का सेवन भी करते हैं। जिससे न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंच रही है। बल्कि मंदिर की गरिमा भी धूमिल हो रही है। बीरबल गुप्ता, मुकेश कुमार, शुभम सोनी और संदीप गुप्ता समेत स्थानीय लोगों ने पुलिस से हस्तक्षेप कर अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। चौकी प्रभारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ताकि मंदिर की पवित्रता बनी रहे। श्रद्धालु शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।