Meeting with SIM Sellers in Jafrabad Strict Verification Guidelines Issued सिम विक्रेताओं को किया गया सजग, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMeeting with SIM Sellers in Jafrabad Strict Verification Guidelines Issued

सिम विक्रेताओं को किया गया सजग

Jaunpur News - जफराबाद में शुक्रवार को सिम बेचने वाले दुकानदारों के साथ बैठक हुई। प्रभारी इंस्पेक्टर आरएस यादव ने निर्देश दिए कि सिम बेचने से पहले आधार कार्ड की सत्यापन करें। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 11 May 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
सिम विक्रेताओं को किया गया सजग

जफराबाद। स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार की देर शाम को क्षेत्र के बाजारों में सिम बेचने वाले दुकानदारों के साथ बैठक हुई। बैठक में सिम बेचने को लेकर निर्देश दिए गए। प्रभारी इंस्पेक्टर आरएस यादव ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र के सभी सिम विक्रेताओं को बुलवाया। उनको निर्देश दिया गया कि सिम जिसे भी बेचे उसका आधार कार्ड सत्यापित जरूर करें। लोकल मार्केट में आसपास के गांव के ही लोग आते है। अगर किसी पर शक हो तो आधार कार्ड पर लिखे पते के जरिये ऊक्त गांव के अपने जानने वाले क बारे में सिम खरीदने वाले से पूछें।

इसके अलावा खासकर पश्चिम बंगाल, आसाम जैसे राज्य का कोई व्यक्ति आधार कार्ड लेकर सिम लेना चाहें तो उसकी गहराई से जांच कर लें। वह क्या लोकल किसी गांव का है। या किसी के घर आया है...आदि जानकारी लें।अगर वह आसपास किसी के घर या गांव आया है तो जांच पड़ताल करके ही सिम बेचे। उसकी फोटो जरूर खींच लें। इसके अलावा अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति समझ में आए तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। समाज मे किसी प्रकार के अफवाह की जानकारी मिले तो भी पुलिस को बताएं। इस मौके पर एसआई धनुषधारी पाण्डेय, सजंय कुमार, चौकी प्रभारी मनोज राय, विपुल राय सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।