ससुराल में रह रहे युवक की मौत, हत्या का आरोप
Jaunpur News - 0 बुलंदशहर के अनौना गांव का निवासी था युवक, संदिग्ध हाल में हुई है मौतली क्षेत्र के जमुआ गांव स्थित अपनी ससुराल में रहने वाले एक युवक की बुधवार को संद

थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। चंदवक कोतवाली क्षेत्र के जमुआ गांव स्थित अपनी ससुराल में रहने वाले एक युवक की बुधवार को संदिग्ध हाल में मौत हो गई। ससुराल के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। शनिवार को थाने पहुंचे मृतक के भाई ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। उसने बताया कि मरने से पहले भाई ने एक ऑडियो भेजकर हत्या की आशंका भी जताया था। बुलंदशहर जिले के अनौना गांव निवासी 38 वर्षीय बंटी सिंह की शादी 15 वर्ष पूर्व चंदवक थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के अनुसूचित बस्ती निवासी एक युवती से हुआ था। बंटी शादी के बाद कई साल से अपने ससुराल में ही रहता था। पुलिस के अनुसार, बुधवार को बंटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद उसके ससुरालियों ने अंतिम संस्कार कर दिया। शनिवार को मृतक बंटी के भाई बुलंदशहर से आकर चंदवक थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उसके भाई की हत्या हो गई है। हत्या का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों पर है। कहा कि शव को बिना सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के भाई पिंटू सिंह ने घटना के पहले की रात को मृतक द्वारा ही भेजे गए ऑडियो का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि बंटी के ससुर, पत्नी, और साली समेत गांव के कुछ लोग उसकी हत्या करने वाले हैं। ऐसी सूचना उसके भाई ने मरने से पहले उसके व्हाट्सएप ऑडियो भेजा था। मृतक ने ऑडियो में आरोप लगाते सभी आरोपियो के नाम का जिक्र करते हुए कहा रहा है कि उसने कुछ माह पूर्व जमीन बेची थी जिसका 5 लाख रुपया उसे मिला था। उसे ही लेने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है। पुलिस ने मामले की जानकारी होने पर मृतक के ससुर को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने कहा मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।