Murder Arrest in Badlapur Accused Caught in Guddu Killing Over Rivalry गुड्डू हत्याकांड का एक आरोपित गिरफ्तार, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMurder Arrest in Badlapur Accused Caught in Guddu Killing Over Rivalry

गुड्डू हत्याकांड का एक आरोपित गिरफ्तार

Jaunpur News - 0 पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया, आपसी रंजिश में की थी हत्या दौरान पुलिस को बताया, आपसी रंजिश में की थी हत्या बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पु

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 20 March 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
गुड्डू हत्याकांड का एक आरोपित गिरफ्तार

बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को राजाराम गौतम ऊर्फ गुड्डू हत्याकांड में शामिल एक आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस ने हत्या का कारण आपसी रंजिश का होना बताया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की गुड्डू की हत्या में शामिल आरोपी चहेटू ऊर्फ राजेश निवासी अहिरौली अपने घर पर मौजूद है। सरिया बांधने वाले मिस्त्री अहिरौली निवासी राजाराम गौतम ऊर्फ गुड्डू बगल के गांव बरौली निवासी पिंटू गौतम के यहां सोमवार की शाम आयोजित जन्मदिन समारोह में शामिल होने गया था। वह रातभर घर नहीं लौटा। मंगलवार की सुबह उसका शव बरौली गांव में सड़क के किनारे पाया गया था। पुलिस ने पुत्र किशन की तहरीर पर एक नामजद सहित दो के विरुद्ध मुकदमा कराया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने जान से मारने की नियत से हमला किया था। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चोट की पुष्टि हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।