शिविर के पांचवें दिन निकाली जागरूकता रैली
Jaunpur News - फोटो---12डॉ. विजय कुमार सिंह मुख्य अनुशास्ता ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया। महाराणा प्रताप स्टेडियम के प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम के बाद स्वच्

जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसयीय विशेष एनएसएस शिविर के पांचवें दिन शनिवार को मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार सिंह मुख्य अनुशास्ता ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया। महाराणा प्रताप स्टेडियम के प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम के बाद स्वच्छता अभियान पर रैली निकाली गयी। रैली कॉलेज के दक्षिणी द्वार से पुलिस लाइन एवं लाइन बाजार होते हुए मलिन बस्ती में जागरूकता अभियान करने के बाद महाविद्यालय के प्रांगण में पहुंची। इस दौरान छात्र, छात्राओं ने बैनर एवं पोस्टर हाथ में लेकर रैली में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। द्वितीय पाली में आयुर्वेदिक एवं एलोपैथी के विशेषज्ञ डॉ. मदन मोहन वर्मा, डॉ. विकास यादव को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया। डॉ. मदन मोहन वर्मा ने छात्रों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। डॉ.विकास यादव ने छात्रों एवं छात्राओं को गुरुओं के प्रति सम्मान एवं खुद को समर्पित कर देने के लिए प्रेरित किया l वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशारानी ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर डा.अवनीश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशारानी, डॉ. बालमुकुंद सेठ, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ. विजयलक्ष्मी, डॉ. विजय लक्ष्मी सिंह, डॉ. अनुराग चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे। संचालन डॉ. विजयलक्ष्मी और प्रशांत त्रिवेदी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।