गम और गुस्से के बीच पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
Jaunpur News - जौनपुर, हिन्दुस्तान टीम। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जिले के लोगों में आतंकियों के

जौनपुर, हिन्दुस्तान टीम। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जिले के लोगों में आतंकियों के प्रति काफी गुस्सा है। बुधवार को जगह जगह विरोध प्रदर्शन करके आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। स्कूलों में बच्चों, शिक्षकों ने कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। सभी ने इस घटना की निंदा की। जौनपुर में राष्ट्रवीर सेना के जिलाध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। आतंकी हमले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। कहा कि पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की धर्म के आधार पर की गई हत्या ने भारतीय हिंदू समाज के विश्वास को गहरा आघात पहुंचाया है। कार्यकर्ताओं ने आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, उपकुलसचीव अजीत सिंह, सहायक कुलसचिव बबीता सिंह, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव पूर्व महामंत्री स्वतंत्र कुमार, अरविंद सिंह शोक व्यक्त किया। दूसरी और पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य गेट पर में विश्वविद्यालय के शिक्षक छात्र, छात्राएं और हम हिंदुस्तानी परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि सभा हुई। संयोजक डॉ शशिकांत यादव, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. राम नारायण, डॉ. एसपी तिवारी, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ.अश्वनी कुमार यादव आदि मौजूद थे। मां दुर्गा जी विद्यालय, तारापुर कालोनी के बच्चों ने शोकसभा की। मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट मौन धारण कर शोक प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता सिंह समेत समस्त शिक्षक मौजूद रहे। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के छात्रों ने आक्रोश व्यक्त किया। शिक्षको ने छात्रों के साथ प्रार्थना किया। प्रधानाचार्य मो. नासिर खां ने आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
हिंस मछलीशहर के अनुसार, तहसील अधिवक्ताओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान के विरोध में जुलूस निकालकर नारेबाजी की। तहसील गेट पर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका। भारत सरकार से मांग किया जल्द ही इसका बदला लिया जाए। शोकसभा कर मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर दिनेश चंद्र सिन्हा, सरजू प्रसाद बिंद, जितेंद्र श्रीवास्तव, आरपी सिंह, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, आलोक विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद थे।
हिसं. गौराबादशाहपुर के अनुसार, व्यापार मंडल की शोकसभा कस्बा में अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह की अध्यक्षता में की गई। सुजीत जायसवाल, मो. तौफीक, सतीश साहू समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया।
हिसं. मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के सिटी पब्लिक स्कूल में छात्रों ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी। प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, प्रधानाचार्य रमेश चंद मिश्रा, आस्था साहू, सिम्पी तिवारी, ग्रिशिका जायसवाल आदि मौजूद थे।
पहलगाम आतंकी हमले की धर्मगुरुओं ने की निंदा
फोटो--- 09
जौनपुर। आतंकी हमले के विरोध में बेगमगंज स्तिथ जामिया इमाम जाफर सादिक़ में धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। घटना में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही की मांग की गई। कश्मीर की अवाम से अपील करते हुए कहा कि अमन और शांति बनाए रखें और आतंकवाद को खत्म करने में मदद करें। इसके साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। इस मौके पर मौलाना अम्बर अब्बास खान , मौलाना शाजान ज़ैदी, मौलाना ज़ियाफ़्त हुसैन आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।