नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
Jaunpur News - बरसठी में नौकरी दिलाने के नाम पर 19 लाख रुपये की ठगी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों से पैसे लिए थे। न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी का...

बरसठी। नौकरी दिलाने के नाम पर 19 लाख रुपये की ठगी करने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने दशमी बारी के पास से सोमवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस ने बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी 23 वर्षीय सूबेदार सिंह बरसठी थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी शनि सिंह व उनके दोस्तों से नौकरी के नाम पर 19 लाख रुपये ले लिया। उसके बाद सभी को नियुक्ति पत्र भी दे दिया। जब लोग नौकरी के लिए गए तो पता चला कि मामला फर्जी है। शनि सिंह ने सूबेदार के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश में थी कि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह, बड़ेरी चौकी इंचार्ज विनोद चतुर्वेदी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।