School Enrollment Fair and Education Campaign in Mirzapur 25 Children Enrolled बीएसए ने बच्चों का नामांकन कर किया स्वागत, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSchool Enrollment Fair and Education Campaign in Mirzapur 25 Children Enrolled

बीएसए ने बच्चों का नामांकन कर किया स्वागत

Jaunpur News - फोटो--02 मिर्जापुर में बुधवार को नामांकन मेला और स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने 25 बच्चों का खुद नाम

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 24 April 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
बीएसए ने बच्चों का नामांकन कर किया स्वागत

मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद तहसील क्षेत्र के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय मिर्जापुर में बुधवार को नामांकन मेला और स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने 25 बच्चों का खुद नामांकन कर माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बीएसए ने कहा कि शैक्षिक संवर्धन के लिए शिक्षा की अंतिम इकाई को मजबूत होना आवश्यक है। शिक्षा बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शिक्षा बच्चों के लिए ज्ञान, कौशल और मूल्यों का श्रोत है। बीएसए ने सेवित बस्ती के गलियों में बीईओ अमरदीप जायसवाल सहित शिक्षक और बच्चों के साथ रैली निकाली। नामांकित बच्चों को माला पहनाकर उन्हें कॉपी, कलम और चित्रकारी किट दिया। इसके बाद विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान बच्चियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बीईओ ने स्वागत भाषण के बाद नामांकन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बाल वाटिका के बच्चों को परिषदीय विद्यालय के कक्षा एक तथा कक्षा पांच उत्तीर्ण बच्चों को कक्षा छह में नामांकन कराने के लिए कहा। आयोजक नोडल शिक्षक संकुल प्रमोद कुमार सिंह ने न्याय पंचायत की प्रगति आख्या प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद कादिर और मुन्नीलाल मौर्य ने आए हुए अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन शिवाकांत तिवारी ने किया। इस मौके पर बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक विंध्यवासिनी उपाध्याय कार्यक्रम, डॉ. संतोष तिवारी, डॉ. राजेश यादव, रविंद्र बहादुर सिंह, रोहित यादव, अखंड प्रताप सिंह, आनंद सिंह, लालसाहब यादव, लाल मोहम्मद, वीरेंद्र यादव, शैलेंद्र सिंह, माहेश्वरी मिश्र, अजीत यादव, बेबी शबनम, सरयू प्रसाद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।