श्रीमद् भागवत कथा को निकाली गई कलश यात्रा
Jaunpur News - शाहगंज में संगत नगर मोहल्ला स्थित श्री संगत जी मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आठ दिवसीय आयोजन शुरू हुआ। कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु...

शाहगंज। नगर के संगत नगर मोहल्ला स्थित श्री संगत जी मंदिर प्रांगण में सोमवार से श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आठ दिवसीय आयोजन किया गया। कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में महिला श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर चलती रहीं। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर पुष्प वर्षा की गई। कलश यात्रा का नेतृत्व अनिल मोदनवाल ने किया। यात्रा के दौरान कथा वाचक दुर्ग विजय मिश्र, वृंदावन से आए आचार्य महेंद्र शुक्ल साथ-साथ चलते रहे। यात्रा संगत नगर स्थित श्री संगत जी मन्दिर से निकलकर पुराना चौक, रामलीला भवन चौक, मुख्य मार्ग, कोतवाली चौक, डाकघर तिराहा होते हुए चूड़ी मोहल्ला अलीगंज होते हुए अपने स्थल पर पहुंच ज्ञान यज्ञ में परिवर्तित हो गया। इसके बाद आह्वान बेदी पूजन एवं भागवत कथा माहात्म्य प्रारम्भ हुआ। मंगलवार को परीक्षित-जन्म वाराह अवतार की कथा होगी। कलश यात्रा में सतीश कुमार मोदनवाल, शिवेंद्र मोदनवाल, प्रहलाद मोदनवाल, धीरज पाटिल, भुवनेश्वर मोदनवाल, वेद प्रकाश जायसवाल, श्रीश मोदनवाल, श्रीश अग्रहरि, दिलीप अग्रहरि, बैजनाथ मोदनवाल, दीपक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।