Two Arrested for Stealing Motorcycle in Badlapur चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTwo Arrested for Stealing Motorcycle in Badlapur

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

Jaunpur News - बदलापुर में पुलिस ने फोरलेन हाइवे से दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। युवकों ने बाइक का कागजात नहीं दिखाया और पूछताछ के दौरान चोरी की बात स्वीकार की। गिरफ्तार युवक अमन सिंह और आवेश अहमद...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 11 April 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

बदलापुर। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की सुबह पट्टीदयाल गांव स्थित फोरलेन हाइवे से दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त स्थल पर दो युवक एक बाइक लेकर संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े हैं। उपनिरीक्षक शेषनाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची तो दोनों भागने लगे। घेराबंदी कर टीम ने दोनों को दबोच लिया। बाइक का कागजात मांगने पर नहीं दिखा सके। कड़ाई से पूछने पर दोनों ने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है। पूछताछ के दौरान अपना नाम क्रमश: अमन सिंह पुत्र मंगला प्रताप निवासी फत्तूपुर तथा आवेश अहमद पुत्र इश्तेयाक अहमद निवासी पुरानी बाजार थाना बदलापुर बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।