चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
Jaunpur News - बदलापुर में पुलिस ने फोरलेन हाइवे से दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। युवकों ने बाइक का कागजात नहीं दिखाया और पूछताछ के दौरान चोरी की बात स्वीकार की। गिरफ्तार युवक अमन सिंह और आवेश अहमद...

बदलापुर। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की सुबह पट्टीदयाल गांव स्थित फोरलेन हाइवे से दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त स्थल पर दो युवक एक बाइक लेकर संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े हैं। उपनिरीक्षक शेषनाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची तो दोनों भागने लगे। घेराबंदी कर टीम ने दोनों को दबोच लिया। बाइक का कागजात मांगने पर नहीं दिखा सके। कड़ाई से पूछने पर दोनों ने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है। पूछताछ के दौरान अपना नाम क्रमश: अमन सिंह पुत्र मंगला प्रताप निवासी फत्तूपुर तथा आवेश अहमद पुत्र इश्तेयाक अहमद निवासी पुरानी बाजार थाना बदलापुर बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।