Lightning Strikes Farmer in Jhansi Fatal Incident During Storm आकाशीय बिजली से सुलगी पराली, झुलसा किसान, मौत, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsLightning Strikes Farmer in Jhansi Fatal Incident During Storm

आकाशीय बिजली से सुलगी पराली, झुलसा किसान, मौत

Jhansi News - झांसी के बाबई गांव में तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध किसान की झुलसकर मौत हो गई। रघुवर कुशवाहा खेत में मवेशी चराने गए थे, तभी अचानक मौसम बिगड़ गया और आंधी के साथ बिजली गिरी। आग लगने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 7 May 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
आकाशीय बिजली से सुलगी पराली, झुलसा किसान, मौत

झांसी, संवाददाता पूंछ थाना क्षेत्र में बिगड़े मौसम ने कहर बरपाया। बीती देर रात गांव बाबई में तेज गर्जना के साथ पर आकाशीय बिजली गिरी से खेत में पराली में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से वृद्ध किसान की झुलसकर मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव बाबई निवासी रघुवर कुशवाहा वृद्ध किसान व पशुपालक थे। बीती देर शाम वह खेत पर मवेशी चराने गए थे। तभी अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। अचानक घने बादल छा गए। इसके बाद आंधी चलने लगी। मौसम को देखते हुए वह घर आ रहे थे।

तभी बूंदाबांदी हुई और तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आकाशीय बिजली से खेतों में पड़ी पराली में आग लग गइ्र्र। आंधी होने की वजह से आग तेजी से फैली। जिसने मवेशी लेकर आ रहे रघुवर को अपनी चपेट में लिया। वह चीख-चिल्लाने हुए भागे तो आग भी उसी तेज से बढ़ी। जिससे वह घिरकर गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया। वहीं आग की चपेट में आने से मवेशी भी झुलस गए। आनन-फानन में लोग मदद को दौड़े। लोगों ने उन पर लगी आग को किसी तरह बुझाया। लेकिन, तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुके थे। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ ले गए। जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की मानें तो जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।