Serious Accident on Jhansi-Lalitpur Highway 5 Injured in Container-Car Collision झांसी-ललितपुर एनएच पर घिसौली के पास कंटेनर में घुसी कार, पांच घायल, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsSerious Accident on Jhansi-Lalitpur Highway 5 Injured in Container-Car Collision

झांसी-ललितपुर एनएच पर घिसौली के पास कंटेनर में घुसी कार, पांच घायल

Jhansi News - झांसी-ललितपुर एनएच पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने अचानक ब्रेक ले लिए, जिससे पीछे चल रही कार उसमें घुस गई। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीThu, 1 May 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
झांसी-ललितपुर एनएच पर घिसौली के पास कंटेनर में घुसी कार, पांच घायल

झांसी (बबीना), संवाददाता बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-ललितपुर एनएच गांव घिसौली के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने अचानक ब्रेक ले लिए। जिससे पीछे चल रही कार उसमें घुस गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश के दतिया के बसई निवासी जसवंत सिंह (28) बेटा नारायण अपने दोस्त सतपाल बेटा रणवीर, बृजेश बेटा सरनाम, पुष्पेंद्र बेटा आनंद सहित एक अन्य ललिलतपुर हाइवे पर जा रहे थे। जैसे ही चालक कार लेकर घिसौली ग्राम के पास पहुंचा, तभी हाइवे पर बने कट से एक कंटेनर जा रहा था।

इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, अचानक कंटेनर चालक ने ब्रेक ले लिए। जिससे कार चालक का संतुलन बिगड़ गया। कार पीछे से कंटेनर में टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि उसके परखचे उड़ गए। वहीं उसने सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में राहगीर मदद को दौड़े। सूचना पर पहुंचे बबीना थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना भिजवाया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। थाना पुलिस की मानें तो कंटेनर और उसके चालक को अपनी हिरासत में लेकर बबीना थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। अगर कोई शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।