journalist raghavendra s murder case crowd gathered at his home family members angrily argued with police पत्रकार की हत्‍या के बाद गम और गुस्‍से में परिवार, घर पर लगा तांता; पुलिस से झड़प, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़journalist raghavendra s murder case crowd gathered at his home family members angrily argued with police

पत्रकार की हत्‍या के बाद गम और गुस्‍से में परिवार, घर पर लगा तांता; पुलिस से झड़प

  • पत्रकार राघवेंद्र के परिवारीजन दुखी और गुस्‍से में हैं। वहीं रविवार की सुबह से पत्रकार के घर शोक संतप्‍त परिवारीजनों को सांत्‍वना देने के लिए नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। घर पर तांता लगा है। इस बीच पत्रकार के शव को घर से बाहर निकालने के दौरान पुलिस से उनकी बहस हो गई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
पत्रकार की हत्‍या के बाद गम और गुस्‍से में परिवार, घर पर लगा तांता; पुलिस से झड़प

Journalist Raghavendra's Murder Case: यूपी के सीतापुर के थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के हेमपुर ओवरब्रिज पर शनिवार की दोपहर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर राघवेंद्र के परिवारीजन दुखी और गुस्‍से में हैं। वहीं रविवार की सुबह से पत्रकार के घर शोक संतप्‍त परिवारीजनों को सांत्‍वना देने के लिए नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। घर पर तांता लगा है। इस बीच 11:45 बजे के करीब शव को घर से बाहर निकालने के दौरान पुलिस से उनकी बहस हो गई।

रविवार सुबह से ही मारे गए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के घर नेताओं की भीड़ पहुंचने लगी। सबसे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद महोली विधायक शशांक त्रिवेदी और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा भी मृतक के घर पहुंची। मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें:सीएम आवास पर तैनात पीएसी जवान की ट्रेन से कटकर मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

नेताओं के आश्वासन के बीच करीब 11:45 बजे परिजन आक्रोशित हो गए। वे शव को घर से बाहर निकाल रहे थे। इसी दौरान उनकी पुलिस से तीखी झड़प हुई। इसी बीच घर के भीतर बैठे महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, भाजपा अवध क्षेत्र प्रभारी कमलेश मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, एडीएम नीतीश कुमार भी घर से बाहर निकाल आए। मृतक के घर पर भारी पुलिस बल तैनात है।

ये भी पढ़ें:चूहे चूस गए 4 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का गन्‍ना, रही-सही कसर बारिश ने की पूरी

परिजनों ने दी तहरीर

मृतक की पत्नी रश्मि ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। तहरीर में लिखा कि शनिवार दोपहर 2:30 बजे उनके पति किसी से मिलने की बात कहकर मोटरसाइकिल से घर से निकले थे। चार बजे सूचना मिली कि सीतापुर रोड पर हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बने ओवरब्रिज पर कुछ हमलावरों ने घेराबंदी करके उन्हें गोली मार दी गई है। परिचितों साथ अस्पताल पहुंची जहां पता लगा कि उनकी मौत हो चुकी है। तहरीर में लिखा कि उनके पति द्वारा लिखी जा रही खबरों से कुछ लोग नाराज थे। रेकी करके उनकी हत्या की गई है।

ये भी पढ़ें:डांसर के साथ डांस को लेकर शादी में घमासान, मारपीट में दूल्‍हे के भाई की मौत
ये भी पढ़ें:यूपी में पत्रकार की हत्या से सनसनी, बाइक से गिराकर दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला