Intense Heatwave Hits Ballia Temperature Rises Farmers Urged to Harvest Wheat तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने किया बेहाल, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsIntense Heatwave Hits Ballia Temperature Rises Farmers Urged to Harvest Wheat

तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने किया बेहाल

Balia News - बलिया में तेज धूप और गर्म पछुआ हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। गर्मी के कारण किसानों को गेहूं की कटाई और मड़ाई करने की सलाह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 24 April 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने किया बेहाल

बलिया, संवाददाता। जिले में बुधवार की सुबह से तेज धूप के साथ चल रही गर्म पछुआ हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में एक से दो डिग्री बढ़ोत्तरी की संभावना व्यक्त की है। गांव से शहर जरूरी काम से आए लोग सड़क किनारे पेड़ों की छांव में दोपहर गंवाते दिखे। मौसम की तल्खी के बीच सत्तू की लस्सी और बेल के शर्बत की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। गर्मी के कारण घुमंतू मवेशियों के साथ पक्षी भी प्यास बुझाने को भटकते दिखे। आज अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम 23 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम की तल्खी का असर जायद की फसलों के साथ सब्जी आदि पर भी पड़ता नजर आने लगा है। एक सप्ताह पहले हुए बारिश के बाद वह किसान जो अपनी गेहूं की मड़ाई नहीं करा पाए थे, वह जी जाने से गेहूं की मड़ाई में जुट गए हैं। विशेषज्ञों ने किसानों को आगाह किया है कि बारिश के बाद तपिश का मौसम गेहूं की फसल के लिहाज से अच्छा है। किसान गेहूं के फसल की कटाई-मड़ाई जल्द से जल्द कर लें। साथ ही अनाज और भूसे को सुरक्षित कर लें। अन्य मौसम कभी भी करवट ले सकता है, जिससे उनकी खून पसीने की कमाई नष्ट हो सकती है। उधर, गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले में बिजली की मांग बढ़ गई है। इसके कारण शाम को लो वोल्टेज की समस्या से दोचार होना पड़ रहा है। शहर में तो कमोवेश स्थिति ठीक है। गांव में तो लो वोल्टेज के कारण घरों में लगे कूलर और पंखा डोल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।