मंत्री ने 25 नई एम्बुलेंस का किया लोकार्पण
Kannauj News - कन्नौज में समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने 25 नई एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। यह नई एम्बुलेंस मरीजों की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें 108 की 6 और 102 की 19...

कन्नौज, संवाददाता। जिला अस्पताल मे गुरुवार को समाज कल्याण राज्य मंत्री व सदर विधायक असीम अरुण ने हरी झंडी दिखा कर 25 नई एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। उन्होंने ने बताया कि मरीजों की स्वास्थ्य व्यवस्था को ओर बेहतर बनाने के लिए शासन से जिले को 25 नई एम्बुलेंस की सौगात दी गई है। इसमें 108 की 6 और 102 की 19 एम्बुलेंस शामिल हैं। यह 25 नई एम्बुलेंस पुरानी एम्बुलेंस को प्रतिस्थापित करेंगी । इससे अब मरीजों को अस्पताल तक पहुँचने में परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। इस दौरान सी एम ओ डॉ स्वादेश गुप्ता, सीएमएस डॉ शक्ति बसु, अपर शोध अधिकारी वाई के मंजुल, डॉ निकेतन सक्सेना सहित दर्जनों डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।