दहेज में पांच लाख नहीं मिले तो विवाहिता को घर से निकाला
Kannauj News - कन्नौज में एक विवाहिता शालू ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वालों ने दहेज में 5 लाख और सोने की चेन की मांग को लेकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसने पति, देवर, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

कन्नौज। दहेज में 5 लाख नगद एवं सोने की चेन की मांग को लेकर ससुराली जनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपित पति, देवर सहित सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नसिरापुर निवासी शालू पुत्री रामनिवास ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उसने बताया कि उसका विवाह 13 दिसंबर 2018 को क्षेत्र के गांव हौदा पुरवा निवासी हिमांशु पुत्र राकेश के साथ हुआ था। विवाह में उसके परिजनों ने अपनी क्षमता अनुरूप दहेज भी दिया था। बावजूद इसके ससुराल वाले खुश नहीं हुए।
पति हिमांशु देवर नवरत्न, ससुर राकेश व सास रानी देवी शालू को प्रताड़ित करने लगे। जब उसने मायके आकर आप बीती सुनाई तो उसके बाद परिजनों ने ससुराल वालों को समझा बूझकर मामला शांत कराया। बावजूद इसके यह लोग अपनी आदत से बाज नहीं आए। दहेज में 5 लाख एवं सोने की चेन की अतिरिक्त मांग को लेकर ससुराली जनों ने 24 मई की सुबह शालू को मारपीट कर घर से निकाल दिया। दहेज बिना लिए वापस आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने आरोपित पति समेत सास ससुर ब देवर के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।