सड़क हादसे में कार सवार चार लोग घायल
Kannauj News - छिबरामऊ में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार चालक को झपकी आने से एक वाहन से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए। यूपीडा की सुरक्षा टीम ने घायलों को कार से निकाल कर एम्बुलेंस...

छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा की सुरक्षा टीम ने घायलों को कार से निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से सैफई मेडिकल कालेज भिजवाया। बिहार के वैशाली जिले के थाना गोरौल के सराय अफजल गांव निवासी कार चालक भोला कुमार पुत्र बिंदेश्वर के साथ वैशाली के भगवानपुर निवासी रमेश पुत्र दीनानाथ पटेल, राकेश, सुमन पत्नी कुमोद, बेटे नैतिक तथा एक अन्य छोटे लड़के के साथ गुरूग्राम हरियाणा जा रहे थे। शाम करीब 4 बजे सकरावा थाना क्षेत्र के किलोमीटर 148 पर तेज रफ्तार कार चालक को झपकी आने से आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में कुमोद, रमेश, सुमन तथा बेटा नैतिक घायल हो गए। सूचना पर यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी आरपी कनौजिया टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। कार में फंसे घायलों को निकालकर यूपीडा की एम्बुलेंस से सैफई मेडिकल कालेज भिजवा दिया। क्षतिग्रस्त कार को 154 टोल प्लाजा पर खड़ी करा थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।