Contaminated Drains in Talgram Raise Health Concerns Amidst Municipal Negligence गंदगी से पटे पड़े कई नाले, लोगों की बढ़ा रहे परेशानी, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsContaminated Drains in Talgram Raise Health Concerns Amidst Municipal Negligence

गंदगी से पटे पड़े कई नाले, लोगों की बढ़ा रहे परेशानी

Kannauj News - तालग्राम के नालों में गंदगी और कूड़े का ढेर लगा हुआ है, जिससे मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। नगर पंचायत की अनदेखी के कारण नालों की सफाई सही से नहीं हो रही है। वार्डों में गंदगी के ढेर लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 15 April 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
गंदगी से पटे पड़े कई नाले, लोगों की बढ़ा रहे परेशानी

तालग्राम, संवाददाता। नगर के कई जगह गंदगी से अटे पड़े नाले लोगों के लिए सर दर्द बने हुए है। कई वार्डो के प्रमुख नाले गंदगी और पालीथीन से लबालब है। गर्मी के मौसम में नालों में भरी गंदगी से लोगों में मच्छर जनित बीमारियां फैलने की शंका बनी हुई है। नगर पंचायत की अनदेखी के चलते मोहल्ला गढ़ी पोखर से बरगदिया जाने वाला नाला गंदगी से लबालब है। मोहल्ला नौसरा का नाला छिबरामऊ चौराहे के पास सिल्ट और गंदगी से पटा पड़ा है। यह नगर के मुख्य नाले हैं, और कई वार्डो के पानी को नगर से बाहर पहुंचाते हैं। लेकिन वर्तमान में यह नाले अपनी दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रहे हैं। नाले गंदगी और कूड़े के ढेरों से अटे पड़े हुए हैं। पानी की निकासी अवरुद्ध होने के चलते थोड़ी बरसात होने के बाद ही नाले लबालब हैं, नालों की समय से सफाई न होने से नगर के लोगों को इन दिनों मच्छर जनित बीमारी फैलने की शंका बनी हुई है। नगर के लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत स्वच्छता अभियान को लेकर संवेदनशील नही है। लोगों की माने तो नगर पंचायत प्रशासन सालभर में मात्र एक-दो बार ही बड़े नालों की सफाई करने के लिए विशेष अभियान चलाता है। पिछले वर्ष भी नालों की स्थिति काफी दयनीय थी और इस वर्ष भी उसमें कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में आने वाले बरसात के मौसम में नगर में अटे पड़े नाले लोगों के लिए आफत खड़ी कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ स्थानों पर नालों को ढकने की व्यवस्था नहीं होने के कारण हादसों का भी खतरा बना रहता है। वही वार्डो में गंदगी के ढेर न केवल लोगों के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं। बल्कि मौसम में बदलाव के चलते इन ढेरों में पनपने वाले मक्खी मच्छरों के कारण लोगों में तरह-तरह की संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है। इस संबंध में चेयरमैन मोहसिन खान उर्फ जानू खान का कहना है। प्रमुख नालों की सफाई के निर्देश दिए गए है। लापरवाही मिलने पर कर्मियों से जवाब मांगा जाएगा। नगर में स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत पूरे नगर में साफ-सफाई व्यवस्था का विशेष महत्व दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।